Connect with us

News

Mamma Day

Published

on

cropped-mamma-day-2.jpg

Continue Reading

Brahma Kumaris Airajpur

अलीराजपुर “21 जून अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2020”

Published

on

By

राजयोग  मानसिक तनाव को दूर कर  शारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त बनाता* है अलीराजपुर 21 जून मन के विकार, तनाव व चिंता को दूर करने का विशेष राजयोग दुनिया के 140 देशों में6 वे अन्तर्राष्ट्ीय योग दिवस पर योगा फॉर हेल्थ, योगा फ्रॉम होम इस वर्ष की थीम  पर स्थानीय ब्रह्माकुमारी संस्थान के द्वारा फतेह क्लब में मनाया गया। कोरोना के कारण संपूर्ण शहर वासियों के लिए इस कार्यक्रम का प्रसारण यूट्यूब और फेसबुक पर Live किया गया ।कोरोना के इस संकट के दौरान दुनिया भर के लोगों का इसे लेकर उत्साह बना है योग तन और मन की बीमारी ठीक करने की अचूक औषधि है। इसके माध्यम से शारीरिक मानसिक रोगों को संपूर्ण  रीति से नष्ट करने की शक्ति है। लेकिन मन में बढ़ते तनाव, डिप्रेसन और सकारात्मक चिंतन के लिए खास राजयोग है। यह विचार राजू के विशिष्ट अनुभवी ब्रह्माकुमार नारायण भाई ने बताएं। इस अवसर पर योग के संचालक ब्रह्माकुमार लालू भाई ने म्यूजिकल योगा एक्सरसाइज अनेक प्रकार के प्राणायाम, अलोम विलोम, भ्रमरी, आसन की प्रैक्टिकल क्रियाओं के द्वारा योग का प्रदर्शन कराया गया एवं राज्यीग के बारे में बताया कि
राजयोग मन को साधने और परमात्मा में लगाने के आंतरिक क्रिया पर निर्भर करता है। इस राजयोग के अभ्यास से आंतरिक रुप में चमत्कारिक परिवर्तन आता है। खान पान रहन-सहन से लेकर व्यवहार में तेजी से बदलाव होता है।
अध्यात्म और मन के साधना का अदभुत समन्वय:  मन पर नियंत्रण इसका सबसे सफल और उपलब्धि के रुप में जाना जाता है। इससे ही व्यक्ति अपने विकारों पर नियंत्रण पाता है।
यह राजयोग केवल विशेष उम्र के लोगों के लिए नहीं बल्कि सभी वर्ग, उम्र के लोगों के लिए है। क्योंकि मन के विकार की कोई उम्र नहीं होती है। इसलिए इसके अभ्यास से चाहे बच्चा हो या बूढ़ा, अमीर हो या गरीब, स्त्री हो या पुरुष सबके लिए लाभप्रद है। इसका सबसे ज्यादा फायदा व्यक्तिगत, सामाजिक, पारिवारिक, पढऩे, लिखने वाले बच्चों के लिए ज्यादा फायदेमंद है। इससे महिलाओं में शक्ति स्वरुप की भावना का भी विकास होता है।
कभी भी कर सकते है राजयोग: राजयोग ध्यान केवल एक निर्धारित समय के लिए नहीं बल्कि हर वक्त कर सकते है। क्योंकि यह चिंतन और मानसिक होने के नाते हर वक्त करने से मन में बाहरी दूषित वातावरण का असर नहीं होता है। इससे मन में किसी भी प्रकार का विकार उत्पन्न नही होता है।
  इस राजयोग के अभ्यासी प्रतिदिन बीस लाख लोग करते है। इन 20 लाख लोगों के जीवन में एक सकारात्मक बदलाव सहज ही देखने को मिल जायेंगे।
 इससे कार्यक्रम  में शहर के समाजसेवी मदन पोरवाल, डॉ कन्हैया लाल, अरुण गहलोत, उमेश वर्मा ,स्वरूप क्षीरसागर ,S S चौहान जी , हेमन्त कोठरी, अमरीश जी नगवाड़िया, लालू भाई (ॐशांति) ,जितेंद्र सिंह (भुरू)परिहार, जिगनेश सिसोदिया, पंकज राठौड़, पंकज  शिन्दे, हेमंत गोरना।गिरधर जी ठाकरे, स्वरूप,  भानु भाई बाहेती , आनंद सोलंकी( पार्षद),  राजेन्द्र सिंह राठौर
 हिस्सा लिया ।
म्यूजिकल योगा एक्सरसाइज में  नियम का पालन करते हुए अलग-अलग डिस्टेंस के साथ किया  गया
https://youtu.be/6WQQpXrpcRQ
Continue Reading

News

Alirajpur: Tree plantation Campaign with Dainik Bhaskar

Published

on

By

*ब्रह्माकुमारी का देशव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान ब्रह्माकुमार भाई बहन  सुरक्षा का करेंगे संकल्प*          अलीराजपुर 28 अगस्त ,प्रकृति का न करें हरण, बचाइए पर्यावरण ।पर्यावरण की रक्षा, जीवन सुरक्षा ऐसे कई नारों के साथ पर्यावरण संरक्षण एवं पौधारोपण के प्रति ब्रम्हाकुमारी अलीराजपुर ने शहर के पर्यावरण व जीवन सुरक्षा के लिए एक अहम कदम बढ़ाया। दैनिक भास्कर एवं ब्रह्माकुमारीज के संयुक्त प्रयास से  शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बोरखड़ मे प्रधानाध्यापक , शिक्षक तथा  विद्यार्थियों की मौजूदगी में  पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर इंदौर से पधारे धार्मिक प्रभाग के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य ब्रह्मा कुमार नारायण भाई ने विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि पेड़ पर्यावरण को शुद्ध करते हैं ।हमारे वायुमंडल में जहरीली गैस से तथा रसायनों को वायुमंडल से साफ करने में पेड़ पौधे प्रमुख भूमिका निभाते हैं ।अल्ट्रावायलेट किरणों से बचाने में पेड़ों द्वारा हमें एक मजबूत कवच प्रदान किया जाता है जिससे त्वचा कैंसर तथा अन्य बीमारियों से सुरक्षा मिलती है। ब्रह्मा कुमारी माधुरी बहन ने बताया कि पेड़ों के द्वारा प्रदत शुद्ध हवा से रोगी व्यक्ति के स्वास्थ्य में शीघ्र ही सुधार होता है ।कई अंतरराष्ट्रीय शोध बताते हैं कि हरे भरे वातावरण में रहने से डिप्रेशन, तनाव ,अनिद्रा जैसी मानसिक समस्याओं में शीघ्र सुधार होता है। photo no.125843इस अवसर पर विद्यालय प्रिंसिपल नरेंद्र मालवीय जी ने  वृक्षारोपण का हमारे जीवन में योगदान पर विस्तार से बताया और विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं स्टाफ ने पौधारोपण कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । सभी ने संकल्प किया हम भी अपने परिवार एवं समाज में एक पौधा एक जिंदगी के तहत एक पौधा या इससे अधिक पौधे अवश्य लगाएंगे। 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक  पौधा लगाकर हम सच्ची सच्ची श्रद्धांजलि देश के प्रति अर्पित करेंगे। आपने सभी विद्यार्थियों से प्रतिज्ञा कराई की शहर को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए हम अपने घरों से कपड़े के थैले लेकर बाजार में सामान खरीदने जाएंगे और इसका उपयोग दूसरों को ज्यादा से ज्यादा करने की शिक्षा और प्रेरणा देंगे जिससे हमारा शहर पर्यावरण प्रदूषण से मुक्त हो सके साथ में ही कन्या शासकीय माध्यमिक विद्यालय में भी पौधारोपण किया गया वहां की प्रधानाध्यापिका प्रेमलता चावड़ा मुन्नी तोमर व अन्य शिक्षकों की मौजूदगी में विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया ।कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन वरिष्ठ अध्यापक भैरू सिंह चौहान ने किया एवं सभी का आभार प्रदर्शन विद्यालय की तरफ से किया।

Continue Reading

News

रक्षाबंधन : पुलिस स्टाफ अलीराजपुर

Published

on

By

रक्षाबंधन पुलिस स्टाफ
अलीराजपुर न्यूज़ 20 अगस्त 2019
रक्षाबंधन के उपलक्ष में रक्षाबंधन सभी पर्वों में एक अनोखा पर वही वही वही नहीं  भारत की संस्कृति तथा मानवीय मूल्यों को उजागर करने वाला अनेक अध्यात्मिक रहस्य को प्रकाशित करने वाला और भाई बहन के वैश्विक रिश्ते की स्मृति दिलाने वाला एक परमात्मा उपहार है इस पर्व पर रक्षा सूत्र बांधने से पूर्व बहन भाई के मस्तक पर चंदन का तिलक लगाती है जो शुद्ध तिलक और सुगंधित जीवन जीने की प्रेरणा देता है तिलक दाएं हाथ से किया जाता है तथा राखी भी दाएं हाथ पर बांधी जाती है यहां विधि हमें यह प्रेरणा देती है कि हम सदा राइट अर्थात सकारात्मक चिंतन करें करते हुए राइट अर्थात श्रेष्ठ कर्म ही ही करें जिससे आत्मा अनिष्ट परिणामों से दुखी व अशांत अशांत होने से सुरक्षित रहेगी मिठाई खिलाने के पीछे भी मन को को और संबंधों को मीठा बनाने का राज भरा है एक परमपिता है एक परमपिता परमपिता परमात्मा और सारा विश्व एक परिवार है एक पिता की संतान हम सब आत्मिक नाते आत्मिक नाते से भाई भाई है इस अनुभूति से आत्मिक दृष्टि वृत्ति वर्क रति बनती है बनती है जिससे आत्मा अनेक विकारी दुखदाई व्रतियों के बंधनों से मुक्त होकर सच्ची स्वतंत्रता का अनुभव करती है  तत्पश्चात ही वह वह परम पवित्र परमपिता परमात्मा से जन्म जन्मांतर के लिए अविनाशी सच्चे सुख रक्षा बंधन   और शांति का वर्षा प्राप्त करने की हकदार बनती हे वर्तमान समय ऐसी ही अध्यात्मिक राखी स्वयं को और सर्व आत्माओं को बांध बांधने की आवश्यकता है तब ही हमारा भारत पुनः सर्वगुण संपन्न और शरणम शरणम भारत बन जाएगा बन सकेगा
ब्रह्माकुमारी माधुरी दीदी ने  श्री विपुल श्रीवास्तव जी( एसपी सर ),श्रीमती सीमा अलावा( डिप्टी, एडिशनल, एसपी ) पुलिस स्टाफ को राखी बांधकर यहां प्रवचन ब्रम्हाकुमारी माधुरी दीदी ने कही
ब्रह्माकुमारी माधुरी दीदी ने सिविल हॉस्पिटल अलीराजपुर में भी सभी डॉक्टर्स को राखी बांधी और सभी नर्स को भी राखी बांधी और सभी मरीज या पेशेंट को भी राखी बांधी मुंह मीठा कराकर शो मरीजों ( पेसेंट )को राखी बांधी मुंह मीठा कराया और साथ में पारले जी  बिस्किट का पैकेट भी
साथ में ब्रह्मा कुमारी ममता बेन, लछमी बेन , डॉक्टर श्री कन्हैया लाल, श्री अरुण भाई गेहलोत, श्री अलसिंह भाई तोमर ,मदन भाई पोरवाल उपस्थित थे

Continue Reading

Brahma Kumaris Alirajpur