News
Alirajpur: Tree plantation Campaign with Dainik Bhaskar

*ब्रह्माकुमारी का देशव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान ब्रह्माकुमार भाई बहन सुरक्षा का करेंगे संकल्प* अलीराजपुर 28 अगस्त ,प्रकृति का न करें हरण, बचाइए पर्यावरण ।पर्यावरण की रक्षा, जीवन सुरक्षा ऐसे कई नारों के साथ पर्यावरण संरक्षण एवं पौधारोपण के प्रति ब्रम्हाकुमारी अलीराजपुर ने शहर के पर्यावरण व जीवन सुरक्षा के लिए एक अहम कदम बढ़ाया। दैनिक भास्कर एवं ब्रह्माकुमारीज के संयुक्त प्रयास से शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बोरखड़ मे प्रधानाध्यापक , शिक्षक तथा विद्यार्थियों की मौजूदगी में पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर इंदौर से पधारे धार्मिक प्रभाग के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य ब्रह्मा कुमार नारायण भाई ने विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि पेड़ पर्यावरण को शुद्ध करते हैं ।हमारे वायुमंडल में जहरीली गैस से तथा रसायनों को वायुमंडल से साफ करने में पेड़ पौधे प्रमुख भूमिका निभाते हैं ।अल्ट्रावायलेट किरणों से बचाने में पेड़ों द्वारा हमें एक मजबूत कवच प्रदान किया जाता है जिससे त्वचा कैंसर तथा अन्य बीमारियों से सुरक्षा मिलती है। ब्रह्मा कुमारी माधुरी बहन ने बताया कि पेड़ों के द्वारा प्रदत शुद्ध हवा से रोगी व्यक्ति के स्वास्थ्य में शीघ्र ही सुधार होता है ।कई अंतरराष्ट्रीय शोध बताते हैं कि हरे भरे वातावरण में रहने से डिप्रेशन, तनाव ,अनिद्रा जैसी मानसिक समस्याओं में शीघ्र सुधार होता है। photo no.125843इस अवसर पर विद्यालय प्रिंसिपल नरेंद्र मालवीय जी ने वृक्षारोपण का हमारे जीवन में योगदान पर विस्तार से बताया और विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं स्टाफ ने पौधारोपण कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । सभी ने संकल्प किया हम भी अपने परिवार एवं समाज में एक पौधा एक जिंदगी के तहत एक पौधा या इससे अधिक पौधे अवश्य लगाएंगे। 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक पौधा लगाकर हम सच्ची सच्ची श्रद्धांजलि देश के प्रति अर्पित करेंगे। आपने सभी विद्यार्थियों से प्रतिज्ञा कराई की शहर को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए हम अपने घरों से कपड़े के थैले लेकर बाजार में सामान खरीदने जाएंगे और इसका उपयोग दूसरों को ज्यादा से ज्यादा करने की शिक्षा और प्रेरणा देंगे जिससे हमारा शहर पर्यावरण प्रदूषण से मुक्त हो सके साथ में ही कन्या शासकीय माध्यमिक विद्यालय में भी पौधारोपण किया गया वहां की प्रधानाध्यापिका प्रेमलता चावड़ा मुन्नी तोमर व अन्य शिक्षकों की मौजूदगी में विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया ।कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन वरिष्ठ अध्यापक भैरू सिंह चौहान ने किया एवं सभी का आभार प्रदर्शन विद्यालय की तरफ से किया।
Brahma Kumaris Airajpur
अलीराजपुर “21 जून अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2020”

News
रक्षाबंधन : पुलिस स्टाफ अलीराजपुर

रक्षाबंधन पुलिस स्टाफ
अलीराजपुर न्यूज़ 20 अगस्त 2019
रक्षाबंधन के उपलक्ष में रक्षाबंधन सभी पर्वों में एक अनोखा पर वही वही वही नहीं भारत की संस्कृति तथा मानवीय मूल्यों को उजागर करने वाला अनेक अध्यात्मिक रहस्य को प्रकाशित करने वाला और भाई बहन के वैश्विक रिश्ते की स्मृति दिलाने वाला एक परमात्मा उपहार है इस पर्व पर रक्षा सूत्र बांधने से पूर्व बहन भाई के मस्तक पर चंदन का तिलक लगाती है जो शुद्ध तिलक और सुगंधित जीवन जीने की प्रेरणा देता है तिलक दाएं हाथ से किया जाता है तथा राखी भी दाएं हाथ पर बांधी जाती है यहां विधि हमें यह प्रेरणा देती है कि हम सदा राइट अर्थात सकारात्मक चिंतन करें करते हुए राइट अर्थात श्रेष्ठ कर्म ही ही करें जिससे आत्मा अनिष्ट परिणामों से दुखी व अशांत अशांत होने से सुरक्षित रहेगी मिठाई खिलाने के पीछे भी मन को को और संबंधों को मीठा बनाने का राज भरा है एक परमपिता है एक परमपिता परमपिता परमात्मा और सारा विश्व एक परिवार है एक पिता की संतान हम सब आत्मिक नाते आत्मिक नाते से भाई भाई है इस अनुभूति से आत्मिक दृष्टि वृत्ति वर्क रति बनती है बनती है जिससे आत्मा अनेक विकारी दुखदाई व्रतियों के बंधनों से मुक्त होकर सच्ची स्वतंत्रता का अनुभव करती है तत्पश्चात ही वह वह परम पवित्र परमपिता परमात्मा से जन्म जन्मांतर के लिए अविनाशी सच्चे सुख रक्षा बंधन और शांति का वर्षा प्राप्त करने की हकदार बनती हे वर्तमान समय ऐसी ही अध्यात्मिक राखी स्वयं को और सर्व आत्माओं को बांध बांधने की आवश्यकता है तब ही हमारा भारत पुनः सर्वगुण संपन्न और शरणम शरणम भारत बन जाएगा बन सकेगा
ब्रह्माकुमारी माधुरी दीदी ने श्री विपुल श्रीवास्तव जी( एसपी सर ),श्रीमती सीमा अलावा( डिप्टी, एडिशनल, एसपी ) पुलिस स्टाफ को राखी बांधकर यहां प्रवचन ब्रम्हाकुमारी माधुरी दीदी ने कही
ब्रह्माकुमारी माधुरी दीदी ने सिविल हॉस्पिटल अलीराजपुर में भी सभी डॉक्टर्स को राखी बांधी और सभी नर्स को भी राखी बांधी और सभी मरीज या पेशेंट को भी राखी बांधी मुंह मीठा कराकर शो मरीजों ( पेसेंट )को राखी बांधी मुंह मीठा कराया और साथ में पारले जी बिस्किट का पैकेट भी
साथ में ब्रह्मा कुमारी ममता बेन, लछमी बेन , डॉक्टर श्री कन्हैया लाल, श्री अरुण भाई गेहलोत, श्री अलसिंह भाई तोमर ,मदन भाई पोरवाल उपस्थित थे
News
Alirajpur :आध्यात्मिक शिक्षा से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास का विकास

विद्यार्थी वह जिसके अंदर सीखने की अभिलाषा है। अपने से बड़ों का सम्मान करने से जीवन की राहें आसान हो जाती है ब्रह्माकुमार नारायण भाई* अलीराजपुर, 12 जुलाई ,विद्यार्थी का उद्देश्य ज्ञान का अर्जन करना है। विभिन्न विषयों के अर्जित ज्ञान से ही उसकी पहचान होती है ।एक आदर्श विद्यार्थी में ज्ञान के साथ-साथ उसके अंदर श्रेष्ठ मानसिक गुणों एवं मानवीय मूल्यों का होना आवश्यक है ।परंतु विद्यार्थियों का जिज्ञासु एवं कोमल मन संसार की अनेक आकर्षक, बुराइयों की ओर आकर्षित हो जाता है। इससे वह अपने उद्देश्य से भटक जाते हैं एवं नशीले पदार्थों के सेवन का शिकार हो जाते हैं। जीवन के सबसे ऊर्जावान कीमती समय को नष्ट कर देते हैं ।मूल्य शिक्षा विद्यार्थियों के जीवन का मार्ग दर्शन करके जीवन के मंजिल की राह को सहज बनाती है। यह विचार इंदौर से पधारे धार्मिक प्रभाग के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य ब्रह्मा कुमार नारायण भाई ने जवाहर नवोदय विद्यालय में छात्र छात्राओं को आदर्श विद्यार्थी जीवन के बारे में संबोधित करते हुए बताया कि आदर्श विद्यार्थी का पहला लक्षण है उसे सदा लक्ष्य को निर्धारित करके ही आगे बढ़ना चाहिए। लक्ष्य विहीन शिक्षा प्राप्त करना अनियंत्रित घोड़े के समान है, जो केवल दौड़ता तो रहता है परंतु उसकी कोई दिशा नहीं होती है। परिस्थितियां तो स्वाभाविक रूप से प्रत्येक मनुष्य के जीवन में आती है, परंतु मानसिक दृढ़ता पूर्वक उनका सामना करते हुए लक्ष्य की ओर सदा गतिमान रहना चाहिए। ब्रम्हाकुमारी माधुरी बहन ने बताया कि आत्म बल और मानसिक दृढ़ता के आगे सभी समस्याएं और परिस्थितियां हार जाती है। विद्यार्थियों में सदैव स्वयं सीखने की प्रवृत्ति आवश्यक है। इससे जीवन में अनुभव बढ़ता है। शिक्षकों, माता-पिता एवं अन्य बड़े लोगों का सम्मान करना चाहिए इससे उन्हें बड़ों का आशीर्वाद स्नेह प्राप्त होता है। जिससे उनकी मंजिल आसान होती है ।विषय को रटने के बजाय अपने ढंग से प्रस्तुत करने की शक्ति से नए वस्तुओं के निर्माण और अनुसंधान करने की प्रवृत्ति का विकास होता है। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक संतोष चौरसिया ने बताया कि जीवन में आध्यात्मिक गुणों एवं मूल्यों का होना आवश्यक है। आध्यात्मिक गुण जैसे शांति, प्रेम ,पवित्रता, ज्ञान ,सत्यता प्रसन्नता आदि सच्चे मार्गदर्शक की तरह जीवन के प्रत्येक मोड़ पर सदा मार्गदर्शन करते हैं। आध्यात्मिक ज्ञान से मन और बुद्धि पर आंतरिक अनुशासन स्थापित होता है। विद्यार्थियों को नकारात्मक और व्यर्थ चिंतन से सदा दूर रहना चाहिए ।क्योंकि नकारात्मक चिंतन के कारण उत्पन्न मानसिक तनाव से मुक्त होने के लिए धीरे-धीरे मादक द्रव्यों के सेवन की आदत पड़ जाती है जिसकी जीवन में भारी कीमत चुकानी पड़ती है। आध्यात्मिक शिक्षा से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास का विकास होता है यही सफलता प्राप्त करने का मूल मंत्र है ।कार्यक्रम में वरिष्ठ अध्यापक मोहम्मद अहफाक ने सभी का आभार प्रदर्शन किया । विद्यालय के अनेक शिक्षक के साथ ब्रह्माकुमार अरुण गहलोत ,वरिष्ठ शिक्षक हल सिंह भी उपस्थित थे।
-
Brahma Kumaris Airajpur8 years ago
Benar
-
Uncategorized8 years ago
20–jun 2017 Yoga day
-
Brahma Kumaris Airajpur6 years ago
मूल्य निष्ट शिक्षा द्वारा श्रेष्ठ समाज की रचना प्रोग्राम
-
Brahma Kumaris Airajpur7 years ago
Brahma Kumaris Celebrate Rakhi Festival with Chief Minister of Madhya Pradesh
-
Brahma Kumaris Airajpur6 years ago
Alirajpur:तीन दिवसीय तनाव मुक्ति हेतु शिबिर का उद्घाटन अलीराजपुर (मध्यप्रदेश )—
-
News6 years ago
9,मार्च ,अलीराजपुर ,अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला एवं बाल विकास विभाग अलीराजपुर द्वारा जिला स्तर पर महिलाओं के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया
-
Brahma Kumaris Airajpur6 years ago
अलीराजपुर ,असाडा राजपूत समाज की ओर से शहर में पांच दिवसीय बाल व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन
-
Brahma Kumaris Airajpur6 years ago
अलीराजपुर : मस्तिष्क को कमजोर करता इलेक्ट्रॉनिक साधन -Summer Camp for Children